Today is a very special day in Indian cricket as today is the 33rd birthday of Indian captain Virat Kohli. Born in Delhi, the capital of India, Virat Kohli was born on 5 November 1988. Known by names like today's run machine, King of Cricket, hardly anyone would have thought that this kid would change the fate of Indian cricket in the coming years. Today, on a special occasion like Virat Kohli's birthday, we are going to share some special things related to his life with you all.
भारतीय क्रिकेट में आज एक बेहद ख़ास दिन है क्युकी आज भारतीय कप्तान विराट कोहली का 33वां जन्मदिन है। भारत की राजधानी दिल्ली में जन्मे विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था। आज के रन मशीन, किंग ऑफ़ क्रिकेट जैसे नामों से पहचाने वाले कोहली के बारे में तब शायद ही किसी ने सोचा होगा की ये बच्चा आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट की तक़दीर बदल देगा। आज विराट कोहली के जन्मदिन जैसे ख़ास मौके पर हम आपके साथ उनकी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें आप सभी के साथ साझा करने जा रहे है।
#ViratKohli #ViratKohliBirthday #KohliBirthdaySpecial